तहलका 2 line शायरी | शायरी लव स्टोरी attitude | हार्ट टचिंग शायरी हिंदी attitude | जबरदस्त शायरी एटीट्यूड | killer attitude dialogue in hindi | attitude shayari 2 line | attitude dialogue | हिंदी शायरी दो लाइन attitude | attitude 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi |
2 Line Attitude Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों, क्या आप 2 Line Attitude Shayari in Hindi for Royal Boys खोज रहे हैं ? यदि आप 2 Line Attitude Shayari खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर है Nawab Attitude Shayari in Hindi for Royal Boys पढ़ने और कॉपी करके शेयर करने के लिए | इस पोस्ट में, हमने बहुत से Two Lines Royal Attitude Shayari in Hindi इमेज के साथ शेयर किया है जिसे आप आसानी से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं |
इस पोस्ट में आप लेटेस्ट 80+ Two Line Khatarnak Attitude Shayari for Boys in Hindi पढ़ सकते है | यहाँ आप आसानी से new 2 Lines Attitude Shayari and -paste पढ़ सकते हैं और अपने दोस्तों में सहरे कर सकते हैं और अपना ऐटिटूड दिखा सकते हैं | हम उम्मीद करते हैं यह 2 Lines Attitude Shayari आपको बहुत पसंद आएगी |
यह भी पढ़े !
- Good Night Love Shayari In Hindi
- Very Sad Shayari In Hindi
- Life Shayari In Hindi
- Motivational Shayari in Hindi
- 2 Line Motivational Shayari in Hindi
- Jay Mahakal Shayari in Hindi
- Bepanah Mohabbat Shayari in Hindi
- Romantic Shayari In Hindi
2 Line Top 10 Attitude Shayari in TEXT
जो नहीं हो सकता
वही तो करना है
देख मेरे जूते भी
तेरी नियत से ज्यादा साफ़ है
हरकत बदल लें बेटा
वरना मैं हालात बदल दूँगा
मिज़ाज जिनके अलग होते है
चर्चे उन्ही के होते
तू जिसके नाम पे अकड़ता है
वो हमारे पैर पकड़ता है
हमसे बात करना ध्यान से
वरना जाओगे तुम जान से
हम तो तुम्हारी शक्ल देख कर
तुम्हारी औकात बता सकते हैं
सही बन गया खुद को
गलत मानकर
चुप हूँ चुप रहने दे
मेरे बोल थोड़े कड़वे है।
2 Line Royal Attitude Shayari In Hindi
नफरत मेरी इतनी भी सस्ती नहीं
जो तुम पर Waste करूँ
मेरी औकात देखने के लिए
तेरी भी औकात होनी जरूरी है
लोग अपना रवैया छुपाते हैं
और तुम Attitude कहकर दिखाते हो
तमीज में रहना जनाब
इज्जत फ्री में दूंगा
बेटा शराफत से रहना सीख
वर्ना आफत में रहेगा
कुत्तों को मारने वाला,
शिकारी नहीं होता
हम थोड़े से चुप क्या हो गए
बच्चे शोर मचाने लग गए
शर्म की अमीरी से
इज्जत की गरीबी अच्छी है!
हम निकलते हैं जब शान से
बादशाह भी बन जाते हैं गुलाम से
माना आज स्ट्रगल पे है,
कल गुगल पे होंगे।
तुम मेरे लिए बहुत अहम हो
तो अभी भी तुम वहम में हो
तू इतना भी बेहतरीन नही
जिस के लिऐ मै खुद को गिरा दूं
ठहर सके जो लबों पे हमारे
हँसी के सिवा है मजाल किसकी
तू वाकिफ नहीं मेरे जूनून से,
नेहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से
काटने की औकात न हो तो
भोंका भी मत करो
लोग आग से कम
हम से ज्यादा जलते है।
कुछ लोग अच्छे लगते है
बस शकल से।
मेरा Attitude मेरी निशानी है
तुझे कोई परेशानी
2 Line Deshi Attitude Shayari In Hindi
हो सके तो दिलों में रहना सीखो
गुरुर में तो हर कोई रहता है
किसी को कुछ देने के लिए
हैसियत नही, नीयत चाहिए
हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है!!
आजकल हर कोई अपना बनता है
पर सिर्फ बातों से
अगर मेरे जैसे कई है
तो सोच तेरी जैसी कितनी होगी
बात उन्ही की होती है,
जिनमे कोई बात होती है
ये खून ज़रा अभिमानी है,
क्योंकि हम बन्दे खानदानी है
शौंक से नहीं किया कोई गुनाह
लोग हर बार औंकात पुछ रहे थे..!!!
रॉयल स्टेटस इन हिंदी 2 line
हम जरा सा खफ़ा क्या हो गए?
जिसे देखो वो तुम्हारा हो गया
यकीन करना सीखो
शक तो सारी दुनिया करती है
अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो
शौक अपने आप कम हो जाएंगे
शीशा कमज़ोर बहुत होती है
मगर सच दिखाने से घबराती नहीं है
अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता
तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते..!!!
नखरे उतने ही दिखाओ
जितने तुम्हारे शक्ल पर सूट करें!
मयखाने का दौर गया जनाब
लहू का दौर चल रहा है
बहुत सुकून मिलता है
जलने वालों को और जलाने में
2 Line Cool Attitude Shayari For Boys
तुम करो तो ग़लती
हम करे तो बदला
वक्त दिखाई नहीं देता है पर
दिखा बहुत कुछ देता है
वक्त जब आँख फेर लेता है
शेर को तो कुत्ता भी घेर लेता है
इंतज़ार कर वक़्त का
हिसाब होगा हर ज़ख्म का
मेरे पास कमीनो की फ़ौज है
तभी तो ज़िंदगी में मौज है
शौक से नहीं किया कोई गुनाह
लोग हर बार औंकात पुछ रहे थे..!!!
तमीज़ में रहो वरना
बदतमीज़ हम भी है
तेरी अकड़ की रस्सी जल जायेगी
क्योंकि मेरी पकड़ में आग है
जिंदगी मे बहुत कष्ट है
फिर भी हम मस्त है
हर गुनाह कबूल हैं हमें
बस सजा देने वाला बेगुनाह हो
2 Line Attitude Shayari in Hindi
धूल उडा़ नही सकते और
हमे उडा़ने की बात करते है
नफरत भी हम हैसियत देख कर करते हैं
प्यार तो बहुत दूर की बात है
कुछ लोग सब कुछ सीख जाते है
बस तमीज़ नहीं सीख पाते
बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।
ज़हा से तेरी बादशाही खत्म होंती है,
वहासे मेरी नवाबी शुरू होती है।
कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें
साला कोई निकाल के तो देखे..!!!
जैसे हो वैसे ही रहा करो क्योंकि,
Original की कीमत से ज्यादा होती है |
कल से एक ही काम होगा हमारा नाम
और दुश्मनों का तमाम काम होगा
तू इतना भी बेहतरीन नही
जिस के लिऐ मै खुद को गिरा दूं..!!!
तुम मेरा Status Copy कर सकते हो
पर मेरा Attitude नहीं..!!!
अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता
तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते..!!!
तेरा Attitude मेरे सामने चिल्लर है
क्योकि मेरा Style ही उतना Killer है..!!!
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि आपको “2 Line Attitude Shayari in Hindi ” पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने प्यारे दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें और सोशल मीडिया जैसे Instagram, Facebook, WhatsApp और अन्य सोशल हैंडल पर भी शेयर करें। यदि आप और भी हिंदी शायरी चाहते हैं तो आप उन्हें शायरी की Category में आसानी से पा सकते हैं। इस तरह की लाजवाब शायरियों के लिए Narazgi Shayari पर आपका हमेशा स्वागत है।